sms

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं;
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं!

sms

दिल के लिए हयात का पैगाम बन गयीं;
बैचैनियाँ सिमट के तेरा नाम बन गयीं!

हयात = जिन्दगी, जीवन

sms

दिल गया रौनक़-ए-हयात गई;
ग़म गया सारी क़ायनात गई!

हयात = ज़िन्दगी

sms

रंग बातें करें और बातों से ख़ुश्बू आए;
दर्द फूलों की तरह महके अगर तू आए!

sms

दर्द-ओ-ग़म दिल की तबियत बन गए;
अब यहाँ आराम ही आराम है!

sms

दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये,
जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये।

sms

जरा तमीज़ से बटोरना बुझे दियों को दोस्तों,
इन्होंने कल अमावस की अन्धेरी रात में हमें रौशनी दी थी;
किसी और को जलाकर खुश होना अलग बात है,
इन्होंने तो ख़ुद को जलाकर हमें ख़ुशी दी थी।

sms

ऐ मौत आ के हमको खामोश तो कर गयी तू;
मगर सदियों दिलों के अंदर, हम गूंजते रहेंगे!

sms

यूँ तो ऐ ज़िंदगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी;
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारें बहुत थी।

sms

यह भी एक ज़माना देख लिया है हम ने;
​दर्द जो सुनाया अपना तो तालियां बज उठीं​।

End of content

No more pages to load

Next page