
कभी उलझ पड़े खुदा से कभी साक़ी से हंगामा;
ना नमाज अदा हो सकी ना शराब पी सके।

न जख्म भरे, न शराब सहारा हुई;
न वो वापस लौटी न मोहब्बत दोबारा हुई!

नशा हम किया करते हैं, इल्ज़ाम शराब को दिया करते हैं;
कसूर शराब का नहीं उनका है, जिसका चेहरा हम जाम में तलाश किया करते हैं!

गिरी मिली इक बोतल शराब तो यूँ लगा मुझे;
जैसे बिखरा पडा था इक रात का सुकून किसी का ।

अफ़ीमी आँखें, शर्बती गाल और शराबी होंठ;
ख़ुदा ही जाने, नशे में हम हैं, या हम में नशा!

एक तेरा ही नशा था जो शिकस्त दे गया मुझे;
वरना मयखाने भी तौबा करते थे मेरी मयकशी से।

मयखाने से पूछा आज, इतना सन्नाटा क्यों है,
मयखाना भी मुस्कुरा के बोला, लहू का दौर है साहब, अब शराब कौन पीता है!

तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है,
खोलने से पहले बोतल हिलाई जाती है,
फिर आवाज़ लगायी जाती है आ जाओ टूटे दिल वालों,
यहाँ दर्द-ए-दिल की दवा पिलाई जाती है।

कलम की नोक पे कहानी रखी है;
मैंने इक ग़ज़ल तुम्हारे सानी रखी है;
इन आँखों को अब क्या कहें हम;
दो प्यालों में शराब पुरानी रखी है!

ले जा के हमें साँकी जहाँ शाम ढले;
कर जन्नत नसीब खुदा जहाँ जाम चले!