ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में;
बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया।

sms

मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी;
नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ।

sms

जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं।

sms

फूल जब उसने छू लिया होगा,
होश तो ख़ुशबू के भी उड़ गए होंगे।

sms

फिरते हुए किसी की नज़र देखते रहे हम,
उधर दिल का ख़ून हो रहा था मगर देखते रहे हम।

sms

बस जिद है तू इस दिल की,
वरना इन आँखो ने चेहरे और भी हसीन देखे हैं।

sms

तुम्हारा दीदार और वो भी आँखों में आँखें डालकर,
ये कशिश कलम से बयाँ करना भी मेरे बस की बात नही।

sms

होंठो पे अपने, यूँ ना रखा करो तुम नादान, कलम को;
वरना नज़्म फिर नशीली होकर, लड़खड़ाती रहेगी।

sms

तुम्हारा दीदार और वो भी आँखों में आँखें डालकर,
ये कशिश कलम से बयाँ करना भी मेरे बस की बात नहीं।

कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी,
सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो।

End of content

No more pages to load

Next page