sms

एक अजब हाल है कि अब उस को;
याद करना भी बेवफ़ाई है!

sms

वफ़ा की ख़ैर मनाता हूँ बेवफ़ाई में भी:
मैं उस की क़ैद में हूँ क़ैद से रिहाई में भी!

sms

लो फिर तेरे लबों पे उसी बेवफ़ा का ज़िक्र;
अहमद 'फ़राज़' तुझ से कहा न बहुत हुआ!

sms

हम से क्या हो सका मोहब्बत में;
ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की!

sms

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी;
बेवफा मैंने तुझ को भुलाया नहीं अभी!

sms

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने​​;
​हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है!

sms

तुमने ही लगा दिया इल्ज़ाम-ए-बेवफ़ाई;
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी!

sms

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली!

sms

उनकी बेवफाई का सिलसिला कुछ यूँ चला मेरे शहर में;
कि पूरा शहर ही अब दिल लगाने से डरता है!

sms

इश्क़ होना किसी से नसीब की बात है;
वह वफादार हों ये भी नसीब की बात है!

End of content

No more pages to load

Next page