sms

सच्चाई यह नहीं कि इंसान बदल जाते हैं;
सच तो यह है कि नकाब उतर जाते हैं!

sms

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे;
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये ज़िन्दगी लुटा बैठे!

sms

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।

sms

तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर;
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।

sms

जाते जाते उसने पलटकर सिर्फ इतना कहा मुझसे,
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊं।

sms

नाराज़गी बहुत है हम दोनों के दरमियान;
वो गलत कहता है कि कोई रिश्ता नहीं रहा!

sms

इक उम्र से हूँ लज़्जत-ए-गिरिया से महरूम;
ऐ राहत-ए-जाँ मुझ को मनाने के लिये आ!

लज़्ज़त-ए-गिरिया: रोने के सुख
महरूम: वंचित
राहत-ए-जाँ: जो जान को सुख दे, प्रियेसी

sms

फिर निगाहों में धूल उड़ती है;
अक्स फिर आइने बदलने लगे!

sms

रोकना मेरी हसरत थी, चले जाना उनका शौक;
वो शौक पूरा कर गए,मेरी हसरतें तोड़ कर!

sms

तेरी राह-ए-तलब में ज़ख़्म सब सीने पे खाये हैं;
बहार-ए-ग़ुलिस्तां मेरी हयात-ए-जावेदाँ मेरी!