sms

कभी-कभी यूँ ही चले आया करो दिल की दहलीज पर;
अच्छा लगता है, यूँ तन्हाइयों में तुम्हारा दस्तक देना।

sms

अगर नए रिश्ते न बनें तो, मलाल मत करना;
पुराने टूट ना जायें बस, इतना ख्याल रखना।

sms

अब उतर आये हैं वह तारीफ पर,
हम जो आदी हो गये दुश्नाम के।

sms

ठिकाना कब्र है तेरा, इबादत कुछ तो कर ग़ाफिल;
कहावत है कि खाली हाथ किसी के घर जाया नहीं करते।

sms

कुछ खटकता तो है पहलू में मिरे रह रह कर;
अब ख़ुदा जाने तिरी याद है या दिल मेरा।

sms

मुझे कुछ अफ़सोस नहीं कि मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था;
मैं उस वक़्त भी मुस्कुराता था जब मुझे रोना चाहिए था।

sms

उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो;
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो;
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते हैं;
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।

sms

होंठो ने तेरा ज़िक्र न किया पर मेरी आँखें तुम्हें पैग़ाम देती हैं;
हम दुनियाँ से तुम्हें छुपाएँ कैसे, मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है।

sms

नाम उसका मेरी जुबान पर आते-आते रुक जाता है;
जब कोई मुझसे मेरी आखिरी ख्वाहिश पूछता है!

sms

जिंदा-दिल रहिए जनाब, ये चेहरे पे उदासी कैसी;
वक्त तो बीत ही रहा है, उम्र की एेसी की तैसी!

End of content

No more pages to load

Next page