sms

होंठो ने तेरा ज़िक्र न किया पर मेरी आंखे तुझे पैग़ाम देती है;
हम दुनियाँ से तुझे छुपाएँ कैसे मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है!

sms

एक तुम हो कि वफा तुमसे न होगी, न हुई,
एक हम कि तकाजा न किया है, न करेंगे।

sms

बरसात में जो ग़म भीग जाते हैं;
मैं धूप में उन्हें सुखाता रहता हूँ!

sms

ये आइने अब घर के सँवरते क्यूँ नहीं;
वो ज़ुल्फ़ के सायें बिखरते क्यूँ नहीं;
लगता है ऐसे के बिछड़े हैं अभी-अभी;
भूले से भी उन्हें हम भूलते क्यूँ नहीं!

sms

ख़ुशी और ग़म को समझता नहीं हूँ;
वही है हाल अब जो कहता नहीं हूँ;
ये वादों - कसमों को निभाना क्या है;
मैं तो इक पल भी तुम्हें भूलता नहीं हूँ!

sms

रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइये,
वो अगर खामोश है तो आप ही आवाज़ लगाइये!

sms

इजहार गर जुबां से हो तो मजा क्या है;
चाहने वाला जो निगाहों को पढ़े तो बुरा क्या है!

sms

मसरूफ़ हैं यहाँ लोग, दूसरों की कहानियाँ जानने में;
इतनी शिद्दत से ख़ुद को अगर पढ़ते, तो ख़ुद़ा हो जाते!

sms

किताब -ए- दिल का कोई भी पन्ना सादा नहीं होता;
निगाह उस को भी पढ़ लेती है जो लिखा नही होता!

sms

देख कर मेरी आँखें, एक फकीर कहने लगा;
पलकें तुम्हारी नाज़ुक है, खवाबों का वज़न कम कीजिये!

End of content

No more pages to load

Next page