sms

जब लफ्ज़ थक गए तो फिर आँखों ने बात की;
जो आँखें भी थक गयीं तो अश्कों से बात हुई।

sms

इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है, कोई गमो की पनाह में रोता है;
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है, कोई भरोसे के लिए रोता है, कोई भरोसा करके रोता है।

sms

आँसू तेरे निकले पर आँखें मेरी हों, दिल तेरे धड़के पर धड़कन मेरी हो;
हम दोनों का प्यार इतना गहरा हो, कि साँसें तेरी रुकें, पर मौत मेरी हो!

sms

आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर;
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता!

sms

आसान कहाँ था उसका दिया आखिरी ख़त पढ़ना मेरे लिए;
आंसुओं के दाग बता रहे हैं लिखते वक़्त रोयी बहुत थी वो।

sms

दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये,
जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये!

sms

राह तकते जब थक गई मेरी आँखें;
फिर तुझे ढूंढने मेरी आँखों से आँसू निकले!

sms

मेरे पलकों मे भरे आँसू उन्हें पानी सा लगता है;
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है!

sms

गिरते हुऐ अश्क की कीमत न पूछना;
इश्क़ के हर बूंद में लाखों सवाल होते हैं!

sms

अब ये हसरत है कि सीने से लगाकर तुझको;
इस क़दर रोऊँ की आंसू आ जाये!

End of content

No more pages to load

Next page