sms

काँटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें;
फूलों का क्या जो साँस की गर्मी न सह सकें!

sms

चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है;
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है!

sms

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई;
हम न सोए रात थक कर सो गई!

sms

मैं तो ग़ज़ल सुना के अकेला खड़ा रहा;
सब अपने अपने चाहने वालों में खो गए!

sms

औरों की बुराई को न देखूँ वो नज़र दे;
हाँ अपनी बुराई को परखने का हुनर दे!

sms

धोखा था निगाहों का मगर ख़ूब था धोखा;
मुझ को तेरी नज़रों में मोहब्बत नज़र आई!

sms

मेरी आँखें और दीदार आप का;
या क़यामत आ गई या ख़्वाब है!

sms

क्या शक्ल है वस्ल में किसी की;
तस्वीर हैं अपनी बेबसी की!

sms

आगही कर्ब वफ़ा सब्र तमन्ना एहसास;
मेरे ही सीने में उतरे हैं ये ख़ंजर सारे!

sms

बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर;
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ!

End of content

No more pages to load

Next page