sms

हम भी बरगद के दरख़्तों की तरह हैं;
जहाँ दिल लग जाए वहाँ ताउम्र खड़े रहते हैं।

sms

कोई कब तक एक नाम दिन-रात पुकारे?
शाम उतर आई खिड़की में बिना तुम्हारे!

sms

किसी के इंतज़ार में हमने वक़्त को खाक़ में मिला दिया;
किसी ने इंतज़ार करा कर हमको खाक़ कर दिया!

sms

मुस्कुराते पलकों पे सनम चले आते हैं;
आप क्या जानो कहां से हमारे गम आते हैं;
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं;
जहां किसी ने कहा था कि ठहरो हम अभी आते हैं!

sms

काश तकदीर भी होती जुल्फ की तरह,
जब जब बिखरती, तब तब सवार लेते!

sms

तलाश में हूँ उसके, मगर अब तक नाकाम हूँ,
ख़ुद में ख़ुदा ढूंढना भी, गज़ब की इबादत है!

sms

मुंतज़िर किसका हूँ टूटी हुयी दहलीज़ पर मैं;
कौन आयेगा यहाँ कौन है आनेवाला!

मुंतज़िर: इंतज़ार
दहलीज़: दहरी

sms

दिल नाशिकेब, रूह परेशान, नज़र उदास;
ये क्या बना दिया है तिरे इंतिज़ार ने!

sms

जहान-ए-रंग-ओ-बू में क्यों तलाश-ए-हुस्न हो मुझको;
हजारों जलवे रख्शिंदा है मेरे दिल के पर्दे में!

जहान-ए-रंग-ओ-बू = रंग और खुश्बू की दुनिया,
जलवा = नज्जारा,
दृश्य, तमाशा,
रख्शिंदा = चमकने वाले, दीप्त, प्रकाशमान

sms

उदास आँखों में अपनी करार देखा है,
पहली बार उसे बेक़रार देखा है;
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने-जाने की, उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है!

End of content

No more pages to load

Next page