sms

बहुत दिनों के बाद उसका कोरा कागज़ आया;
शायर हूँ साहब, लिखी हुई खामोशी पढ़ ली मैंने!

sms

हम हैं मसरूफ़-ए-इंतिज़ाम मगर;
जाने क्या इंतिज़ाम कर रहे हैं।

sms

मुद्दत से ख्वाब में भी नहीं नींद का ख्याल;
हैरत में हूँ ये किस का मुझे इंतज़ार है।

sms

उम्र-ए-दराज मॉंग कर लाये थे चार दिन, दो आरजू में कट गये, दो इंतज़ार में;
कितना है बदनसीब 'जफर', दफ्न के लिये दो गज जमीं भी न मिली कू-ए-यार में।

Meaning:
उम्र-ए-दराज - लंबी, तवील
कू-ए-यार - प्रेमिका की गली

sms

ना जाने किस रैन बसेरे की तलाश है इस चाँद को;
रात भर बिना कम्बल, भटकता रहता है इन सर्द रातों में!

sms

कितना खुशनुमा होगा वो मेरे इंतज़ार का मंजर भी;
जब ठुकराने वाले मुझे फिर से पाने के लिये आँसू बहायेंगे!

sms

इंतजार अक्सर वही अधूरे रह जाते हैं;
जो बहुत शिद्दत से किए जाते हैं!

यकीन है कि ना आएगा मुझसे मिलने कोई;
तो फिर ये दिल को मेरे इंतज़ार किसका है!

इंतजार अक्सर वही अधूरे रह जाते हैं;
जो बहुत शिद्दत से किए जाते हैं!

ऐ पलक तू बंद हो जा;
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी;
इंतज़ार तो सुबह दोबारा शुरू होगा;
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी!

End of content

No more pages to load

Next page