जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं;
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं;
झूठा ही सही मेरे यार का वादा;
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं।

sms

ज़ख़्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें;
हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें;
मर गए हम मगर खुली रही ये आँखें;
अब इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें।

आज तक है उसके लौट आने की उम्मीद;
आज तक ठहरी है ज़िंदगी अपनी जगह;
लाख ये चाहा कि उसे भूल जायेँ पर;
हौंसले अपनी जगह बेबसी अपनी जगह।

sms

बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करूँ;
वो तो खुशबु है उसे कैसे गिरफ्तार करूँ;
उसकी मोहब्बत पर मेरा हक़ नहीं लेकिन;
दिल करता है आखिरी सांस तक उसका इंतज़ार करूँ।

sms

नज़रें मेरी थक न जायें कहीं तेरा इंतज़ार करते-करते;
यह जान मेरी यूँ ही निकल ना जाये तुम से इश्क़ का इज़हार करते-करते।

sms

कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर;
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर;
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह;
बस एक इंतज़ार है साथ, सहारा बनकर।

sms

नज़रें मेरी कहीं थक न जायें;
बेवफा तेरा इंतज़ार करते-करते;
ये जान यूँ ही निकल न जाये;
तुम से इश्क़ का इज़हार करते-करते।

इतना इंतज़ार तो अपनी धड़कनों पर भी हमने न किया;
जितना आपकी बातों पर करते हैं;
इतना इंतज़ार तो अपनी साँसों का भी न किया;
जितना आपके मिलने का करते हैं।

sms

देर लगी आने में तुमको, शुक्र है फिर भी आये तो;
आस ने दिल का साथ न छोड़ा, वैसे हम घबराये तो।

sms

तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे हैं;
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं;
तू एक नज़र हम को देख ले बस;
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।

End of content

No more pages to load

Next page