sms

'मीर' अमदन भी कोई मरता है;
जान है तो जहान है प्यारे।

sms

शब को मय ख़ूब पी, सुबह को तौबा कर ली;
रिंद के रिंद रहे हाथ से जन्नत न गई।

sms

क़ासिद के आते आते ख़त एक और लिख रखूँ;
मैं जानता हूँ जो वो लिखेंगे जवाब में!

sms

आईनों को ज़ंग लगा;
अब मैं कैसा लगता हूँ!

sms

हम को किस के गम ने मारा ये कहानी फिर सही;
किस ने तोडा ये दिल हमारा ये कहानी फिर सही!

sms

वही कारवाँ वही रास्ते वही ज़िंदगी वही मरहले;
मगर अपने अपने मक़ाम पर कभी तुम नहीं कभी हम नहीं!

sms

एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक;
जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा!

sms

ईद का दिन है, गले आज तो मिल ले ज़ालिम;
रस्म-ए-दुनिया भी है, मौक़ा भी है, दस्तूर भी है।

sms

हसरतों का हो गया है इस क़दर दिल में हुजूम;
साँस रस्ता ढूँढती है आने जाने के लिए!

sms

चल साथ कि हसरत दिल-ए-मरहूम से निकले,
आशिक़ का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले।

End of content

No more pages to load

Next page