sms

उस को जुदा हुए भी ज़माना बहुत हुआ;
अब क्या कहें ये क़िस्सा भी पुराना बहुत हुआ!

sms

ज़रा देखे कोई दैर-ओ-हरम को;
मेरा वो यार हरजाई कहाँ है!

sms

दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया;
जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया!

sms

दिल धड़कने का सबब याद आया;
वो तेरी याद थी अब याद आया!

sms

तेरे इश्क़ की इंतेहा चाहता हूँ;
मेरी सादगी देख क्या चाहता हूँ!

sms

तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा;
यूँ करो जाने से पहले मुझे पागल कर दो!

sms

हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे;
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ!

sms

किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में;
मेरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं!

sms

तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा;
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है!

sms

गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी;
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह!

End of content

No more pages to load

Next page