sms

लोग कहते हैं कि क़ातिल को मसीहा कहिए;
कैसे मुमकिन है अंधेरों को उजाला कहिए!

sms

तपती ज़मीं पे पाँव न धर अब भी लौट जा;
क्यों हो रहा है ख़ाक-ब-सर अब भी लौट जा!

sms

मैं हूँ हैरान ये सिलसिला क्या है;
आइना मुझ में ढूँढता क्या है!

sms

मजबूरियों के नाम पे सब छोड़ना पड़ा;
दिल तोड़ना कठिन था मगर तोड़ना पड़ा!

sms

हमारी जान तुम ऐसा करोगी;
हमारी जान का सौदा करोगी!

sms

रफ़्ता रफ़्ता चीख़ना आराम हो जाने के बाद;
डूब जाना फिर निकलना शाम हो जाने के बाद!

sms

कोई कैसा ही साबित हो तबीयत आ ही जाती है;
ख़ुदा जाने ये क्या आफ़त है आफ़त आ ही जाती है!

*तबीयत: स्वभाव

sms

अपनी पलकों से जो टूटे हैं गुहर देखते हैं;
हम दुआ माँगते हैं और असर देखते हैं!

*गुहर: मोती

sms

पर्दा तुम्हारे रुख़ से हटाना पड़ा मुझे;
यूँ अपनी हसरतों को जगाना पड़ा मुझे!

sms

ज़रा सा जोश क्या दरिया में आया;
समंदर की बुराई कर रहा है!

End of content

No more pages to load

Next page