sms

हम पर तुम्हारी चाह का इल्ज़ाम ही तो है,
दुश्नाम तो नहीं है ये इकराम ही तो है;
करते हैं जिस पे तान कोई जुर्म तो नहीं,
शौक़-ए-फ़ुज़ूल ओ उल्फ़त-ए-नाकाम ही तो है!

*इकराम: इनाम
*दुश्नाम: अपशब्द

sms

जाने किन रिश्तों ने मुझ को बाँध रखा है कि मैं;
मुद्दतों से आँधियों की ज़द में हूँ बिखरा नहीं!

sms

कुछ उसूलों का नशा था कुछ मुक़द्दस ख़्वाब थे;
हर ज़माने में शहादत के यही अस्बाब थे!

sms

सर से पा तक वो गुलाबों का शजर लगता है,
बा-वज़ू हो के भी छूते हुए डर लगता है;
मैं तेरे साथ सितारों से गुज़र सकता हूँ,
कितना आसान मोहब्बत का सफ़र लगता है!

*बा-वज़ू: शुद्ध और स्वच्छ

sms

शुक्रिया ऐ क़ब्र तक पहुँचाने वालो शुक्रिया;
अब अकेले ही चले जाएँगे इस मंज़िल से हम!

sms

एक हक़ीक़त हूँ अगर इज़हार हो जाऊँगा मैं;
जाने किस किस जुर्म का इक़रार हो जाऊँगा मैं!

sms

हम भी वहीं मौजूद थे हम से भी सब पूछा किए,
हम हँस दिए हम चुप रहे मंज़ूर था पर्दा तेरा;
इस शहर में किस से मिलें हम से तो छूटीं महफ़िलें,
हर शख़्स तेरा नाम ले हर शख़्स दीवाना तेरा!

sms

दिल के फफूले जल उठे सीने के दाग़ से;
इस घर को आग लग गई घर के चिराग से!

*फफूले: छाले

sms

मिल रही हो बड़े तपाक के साथ;
मुझ को यकसर भुला चुकी हो क्या!

*तपाक: जोश
*यकसर: बिलकुल

sms

इन्हीं सिफ़ात से होता है आदमी मशहूर,
जो लुत्फ़ आम वो करते ये नाम किस का था;
हर एक से कहते हैं क्या 'दाग़' बेवफ़ा निकला,
ये पूछे उन से कोई वो ग़ुलाम किस का था!

*सिफ़ात: खूबी
*लुत्फ़: कृपा