तेरी ही आंचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन; कहने को तो माँ सब कहते, पर मेरे लिए तो है तू भगवान। हैप्पी मदर्स डे!
रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है; वह माँ ही है, जो धूप में भी छाँव जैसी है। मदर्स डे की शुभ कामनायें!
सारे जहान में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना; बेहद मीठा कोमल होता है, माँ के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है! हैप्पी मदर्स डे!
उनकी गैरमौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है, जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है! मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं!
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल, लक्ष्मण को भी बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
इस संकट की घडी में संकटमोचन बन हमें भी बचाओ तुम!
हनुमान जयंती की शुभकामनायें!
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का;
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का!
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई!
नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता;
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा!
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें!
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस बाबा के चरण में,
बने उस बाबा के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ायें श्रद्धा के फूल!
आंबेडकर जयंती की शुभकामनायें!
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें!
मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें।
जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।