sms

रंग के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
आप सब को होली की हार्दिक बधाई!

sms

जब मेरे दोस्त मुझसे पूछते हैं,
"यार अब की होली पर क्या प्लान है?" तो यकीन मानिए, उनका रंग, गुलाल, पिचकारी से कोई मतलब नहीं होता!

sms

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी;
ये रंग ना जाने कोई जात, ना कोई बोली;
आओ मिल मनायें ये खुशियों वाली होली!
होली मुबारक!

sms

खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी;
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी!
होली की शुभकामनायें!

sms

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है
तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।
शहीद भगत सिंह की शहीदी दिवस पर उनको शत शत नमन!

sms

इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से,
अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूँ तो इंक़लाब लिखा जाता है।
~ शहीद भगत सिंह

sms

पल पल रंग बदलती है दुनिया, फिर भी लोग पूछते हैं
"होली कब है!"

sms

दिवाली में अलमारी खोलो तो सारे कपडे पुराने नज़र आते हैं और होली पे खोलो तो नए!

sms

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में;
बने उस शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!

sms

पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग!
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!