sms

जो भोले की भक्ति में डूब गया वो स्वर्ग गया;
महादेव तेरी छाया के सहारे मैं अपना पूरा जीवन जी गया!
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!

sms

होली पर इतने पुराने कपडे भी मत पहनना कि कोई रंग लगाने की बजाये रोटी देकर चला जाये!

sms

कितने लापरवाह हो गए हैं लोग,
होली को आने में बस कुछ दिन ही बचे हैं और अभी तक Save Water वाले मैसेज भेजने शुरू नहीं किये!

sms

होली आ रही है और पानी पर ज्ञान देने वालों के पहले ही बता दूँ कि...
हम उस पानी से होली खेलेंगे, जो हमने सर्दियॉं में ना नहा कर बचाया है!

sms

तिउ तिउ सैल करहि जिउ भावै ॥
महरम महल न को अटकावै ॥
कहि रविदास खलास चमारा ॥
जो हम सहरी सु मीतु हमारा ॥३॥२॥
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाई!

sms

मेरी संगति पोच सोच दिनु राती ॥
मेरा करमु कुटिलता जनमु कुभांती ॥१॥
अर्थ: (हे प्रभु!) दिन रात मुझे ये सोच रहती है (मेरा क्या बनेगा?) बुरे लोगों के साथ मेरा उठना-बैठना है, खोट मेरा (नित्य कर्म) है; मेरा जनम (भी) नीच जाति में से है।1।
~ गुरु रविदास जी!
गुरु रविदास जयंती की शुभ कामनाएं!

sms

रोज भी दिया, चॉकलेट भी दी, टेडी भी दे दिया!
उसने भी प्रॉमिस किया था कि किस डे पे हग और किस दोनों देगी!
और आज सुबह से मोबाइल बंद है!

sms

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा;
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा!
हैप्पी वैलेंटाइन डे!

sms

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करूँ;
ना होने दूँ कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूँ!
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

मेडिकल स्टोर वालों को वेलेंटाइन डे का यूँ इंतजार है जैसे
बर्तन वालों को धनतेरस का!