sms

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नज़र आओगे।
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

जी लिए बहुत तनहा तुझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

जी लिए बहुत तनहा तुझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नज़र चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हम तो बस खोये ही रहतें हैं आपके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो!

sms

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो!

sms

नज़र-ए-करम मुझ पर इतना न कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊँ;
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम कि,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊँ।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो!

sms

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
वैलेंटाइन डे की शुभकामनायें!

sms

मैं अर्थ शास्त्री नहीं पर बजट विरोध में इतना ही कहना चाहूंगा कि...
कोरोना में जिन शराबियों ने अर्थव्यवस्था को संभाला था, शराब महंगी कर मोदी जी ने उन के साथ अच्छा नहीं किया!

sms

वैसे तो फरवरी साल का सबसे छोटा महीना होता है!
लेकिन इसका एक-एक दिन सिंगल लड़कों की छाती पर मूंग दलता है!
रोज डे, प्रोपोज़ डे... वैलेंटाइन डे!

sms

लड़की: जानू वैलेंटाइन डे आने वाला है! क्या गिफ्ट दोगे मुझे?
पप्पू: हम नहीं मनाते उसी दिन हमारे दादा जी भी मर गए थे!