sms

गड्ढे चाहे सड़क पर हो या फिर गाल पर, कम्बख्त जान का ख़तरा दोनों में ही रहता है!

sms

यदि मैं एक क्षण खुश रहता हूँ तो इस में मेरे अगले क्षण में भी खुश होने की संभावना बढ़ जाती हैं!

sms

दौर काग़ज़ी था मगर देर तक खतों में ज़ज़्बात मेहफ़ूज़ रहते थे;
आज उम्र भर की यादें भी एक ऊँगली से डिलीट हो जाती हैं!

sms

पलट कर जवाब देना बेशक गलत है,
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदें भूल जाती हैं!

sms

टेंशन उतनी ही लेनी चाहिए जितनी में काम हो जाये;
इतनी नहीं कि ज़िन्दगी झंडू बाम हो जाये!

sms

एक बहुत पुरानी कहावत है!
बहुत पुरानी है ना इसलिए मुझे भी याद नहीं आ रही!

sms

सफलता उन्हीं को नसीब होता है, जो कार्य के प्रति समपर्ण का भाव रखते हैं!

sms

समस्या जिसकी होती है, समाधान भी उसी के पास होता है।

sms

पहले उलझते थे हर बात पर, अब ख़ामोशी से हार मान लेते हैं;
कुछ हादसों ने हमें समझदार बना दिया!

sms

इंसान बुरा उस वक्त बनता है जब वो खुद को दूसरों से अच्छा मानने लगता है!