sms

एक बार जर्मनी में एक यहूदी कवि गिरफ्तार किये गए!
कवि की बेटी ने माँ से पूछा, "पापा को पकड़ कर क्यों ले गए?"
माँ बोली, "पापा ने हिटलर के खिलाफ कविता लिखी है!"
बच्ची बोली, "वो भी पापा के खिलाफ कविता लिख देते!"
माँ ने कहा, "वो लिख पता तो इतना खून-ख़राबा क्यों करता!"

sms

कोई हालात नहीं समझता,
कोई ज़ज्बात नहीं समझता,
ये तो अपनी-अपनी समझ की बात है जनाब,
कोई कोरा काग़ज़ समझ लेता है,
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!

sms

किसी से उलझने का मन नहीं करता अब,
आप सही, मैं गलत बस बात खत्म!

sms

जिस कॉपी पर सब विषयों को सँभालने की ज़िम्मेदारी होती है वो अक्सर कॉपी बन जाती है!
परिवार में ज़िम्मेदार इंसान का भी यही हाल होता है!

sms

ज़िंदा लाशों से तो अच्छी हैं, वो तैरती लाशें;
जो मरते-मरते सिस्टम को तो नंगा कर गयी!

sms

सफलता का एक आसान फॉर्मूला है, आप अपना सर्वोत्तम दीजिए और हो सकता है लोगों को वह पसंद आ जाए।

sms

कुछ तो ज़मीर बाक़ी है अख़बारों में,
तारीख़ और वार आज भी सही बताते हैं!

sms

AC की अपनी जगह है, लेकिन जो बीच-बीच में कूलर पानी की छींटे मुँह पर मारता है!
उसका आनंद अविस्मरणीय है!

sms

सारी ज़िन्दगी लगा दी बॉडी बनाने में,
अब पता चला कि एंटी-बॉडी बनानी थी!

sms

सब्र कर ना तू फ़िक्र कर,
ये वक़्त इबादतों का है बस ज़िक्र कर और शुक्र कर!