हाल ही में किये खुलासे में क्रिस्टन ने बताया की वे बाईसेक्शुअल हैं इसलिए उन्हें ये कहा गे था की अगर वे अपनी सेक्सुअलिटी छुपा कर चलें और सार्वजनिक स्थानों पर अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ कर न चलें तो हो सकता है की उन्हें भी मार्वल स्टूडियोज की एक सुपर हीरो फिल्म में काम मिल जाए.
किसटन स्टीवर्ट का कहना था की, 'मुझसे ये कहा गया था कि सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के सामने अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर मत घूमा करो, तुम्हे भी मार्वेल की फिल्म मिल सकती है, इस तरह के लोगों के साथ मैं निल्कुल काम नहीं करना चाहती'.
उन्होने यह भी बताया की वे अपनी लाइफ अपने हिसाब से जीना चाहती हैं, 'मैं अपनी लाइफ को प्रोटेक्ट करना चाहती थी, लेकिन मैं सब खराब कर रही थी. मतलब- आप जिसके साथ रेलाशनशिप में हो उसके साथ बाहर नहीं जा सकते, उसके बारे में इंटरव्यू में कुछ नहीं कह सकते, कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें आप पसंद नहीं, उन्हें पसंद नहीं कि आप एक लड़की हो कर एक लड़की को डेट करें'.
गौरतलब है की मार्वल की फिल्मों ने पिछले 10 साल में दुनियाभर में हजारों करोड़ रुपये की कमाई की है और मार्वल के साथ जुड़ने के लिए बड़े - बड़े कलाकार उनकी शर्तें मान ही लेते हैं. मार्वल की एन्डगेम ने भारत में रिकॉर्ड तोड़ 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
फ़िलहाल क्रिसटन द्य्कन मेयेर के साथ रिलेशनशिप में है. क्रिस्टन इसे पहले अपने ट्वाईलाईट के को स्टार रॉबर्ट पैटिनसन को भी लम्बे वक़्त तक डेट कर चुकी हैं.