पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म 'वेनम' ने दुनिया भर में 850 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा की कमायी की थी. और इस साल रिलीज़ हुई फिल्म स्पाइडरमैन - फार फ्रॉम होम, पहली स्पाइडरमैन फिल्म बनी जिसमे बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा कमाई की थी.
ऐसे में जब फ़िल्मी परदे पर वेनम का किरदार निभाने वाले 'टॉम हार्डी' और स्पाइडरमैन 'टॉम हॉलैंड' एक साथ स्पाइडरमैन और वेनम के रूप में एक साथ नज़र आएँगे तो फिल्म का ज़बरदस्त कमाई करना तो तय है ही यह सोनी की हाईएस्ट ग्रोस्सिंग फिल्म भी बन सकती है..
गौरतलब है की कुछ महीने पहले ही सोनी और मार्वल की स्पाइडरमैन डील टूट गयी थी लेकिन फिर कुछ ही दिन पहले दोबारा एक डील हुई और अब हमें स्पाइडरमैन 3 भी देखने को मिलेगी. उसके बाद अब यह खबर भी फैन्स के लिए एक और गुड न्यूज़ बन कर सामने आई है.