हाल ही में ऐसी ही एक बात का उदाहरण तब सामने आया जब हॉलीवुड और दुनियाभर में मशहूर गीतकार 'लेडी गागा' ने ट्विटर पर 'संस्कृत' में एक ट्वीट किया, जिसमे लिखा था 'लोकः समासतः सुखिनो भवन्तु'. उन्होंने जैसे ही ट्वीट किया उनके फैन्स ने सवाल करना और इसका मतलब गूगल करना शुरु कर दिया. देखिये ट्वीट -
Lokah Samastah Sukhino Bhavantu
— Lady Gaga (@ladygaga) October 19, 2019
आपको बता दें की संस्कृत के इस श्रोक का मतलब है 'सारे मनुष्य सुखी हों'. उनके ट्वीट पर लेडी गागा के भारतीय फैन्स बड़े खुश हुए और उनके लिए भी यही कामना की. बता दें की लेडी गागा 2011 में फार्मूला 1 रेस के बाद परफॉरमेंस के लिए भारत आ चुकी हैं.
उस समय एक इंटरव्यू के दौरान लेडी गागा ने बताया था की वे भारतीय संस्कृति और इसके पुनर्जन्म के विचार से काफी प्रेरित हैं साथ ही वे भारतीय महिलाओं से भी प्रेरणा लेती हैं. इस साल लेडी गागा को 61वें ग्रैमी अवार्ड्स समारोह में उनके गाने 'शैलो' के लिए बेस्ट पॉप परफॉरमेंस अवार्ड से नवाज़ा गया था.