-
Upload to Facebook
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है;
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है;
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी;
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
अच्छे के साथ अच्छे रहो लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बनो।
क्योंकि पानी से गंदगी साफ कर सकते हैं, गंदगी से गंदगी नही।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जो परमात्मा को दिल देते हैं,
परमात्मा उन्हें दिल से देते हैं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
आप सभी को प्यार भरी मीठी मीठी शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
विक्लप बहुत हैं बिखरने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है संवरने के लिए।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
हर दिन अच्छा नहीं हो सकता लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा ज़रूर होता है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
ऐ सूरज मेरे अपनों को यह पैगाम देना;
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना;
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को;
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
ये दुनिया ठीक वैसी है जैसी हम इसे देखना पसंद करते हैं। यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजर आते हैं तो किसी को काँटों में गुलाब।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!