-
Upload to Facebook
गलती कबूल करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा वापसी उतनी मुश्किल होगी।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जीत की आदत अच्छी होती है मगर कुछ रिश्तों में हार जाना ही बेहतर होता है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
लम्हों की एक किताब है ज़िन्दगी,
साँसों और ख्यालों का हिसाब है ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
बस इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है;
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है;
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से;
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
चाँद से कहो चमकना छोङ दे; सितारोँ से कहो टिमटिमाना छोङ दे; तुम मुझसे मिलने नहीँ आती तो; अपनी यादोँ से कहो मुझे सताना छोङ दे। शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है;
हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
बढ़ते कदमो को ना रुकने दे ऐ मुसाफिर;
चाहे रास्ता हो कठिन और मंज़िल हो दूर;
चाहे ना मिले रास्ते में कोई हमसफ़र;
फिर भी झुकना नहीं और पा लेना लक्ष्य को करके बाधाएं सारी दूर।
सुप्रभात ! -
Upload to Facebook
जो परमात्मा को दिल देते हैं,
परमात्मा उन्हें दिल से देते हैं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
हर घर में ख़ुशी की फुहार हो,
हर आँगन में सुबह शाम मस्ती की बहार हो,
खुशियों की नदियाँ बहती रहें सब के दिलों में,
ऐसे ही सदा हँसता और मुस्कुराता हर परिवार हो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में;
ज़मीन पर आने में वक़्त नहीं लगता;
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में;
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता।
सुप्रभात!