-
Upload to Facebook
ॐ में ही आस्था;
ॐ में ही विश्वास;
ॐ में ही शक्ति;
ॐ में ही सारा संसार;
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जीवन में "परेशानिया" चाहे जितनी हों,
"चिंता" करने से और ज्यादा होती हैं,
"खामोश" होने से बिलकुल "कम",
"सब्र" करने से "खत्म" हो जाती हैं,
तथा परमात्मा का "शुक्र" करने से
"खुशियो" मे बदल जाती हैं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपकी;
और मिले खुशियों का जहाँ आपको;
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा;
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की बधाई! -
Upload to Facebook
सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है;
रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है;
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं लेकिन;
ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
ख़ुशी से दिल को आबाद करना;
ग़म को दिल से आज़ाद करना;
बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि;
हो सके तो दुआ में एक बार याद जरुर करना।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
इतिहास कहता है कि कल सुख था,
विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा,
लेकिन धर्म कहता है कि अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है तो हर रोज़ सुख होगा।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो खास होती है;
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
साथ ना छूटे आप से कभी यह दुआ करता हूँ;
हाथों में सदा आपका हाथ रहे बस यही फरियाद करता हूँ;
हो भी जाये अगर कभी दूरी हमारे दरमियान;
दिल से ना हों जुदा, रब्ब से यही इल्तिजा करता हूँ।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है;
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है;
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी;
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
सुप्रभात!