-
Upload to Facebook
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है;
और तारों ने आसमान को सजाया है;
कहने को आपको शुभ रात्रि;
देखो रात का फरिश्ता आया है।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है।
क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला;
ना हो लोगों की परवाह, ना हो दुनिया का झमेला;
पंछियो का हो मधुर संगीत, और मौसम हो अलबेला;
मुबारक हो आपको ये ख़ूबसूरत सवेरा।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
तनहा जब दिल होगा, आपको आवाज़ दिया करेंगे;
रात में सितारों से आपका जिक्र किया करेंगे;
आप आये या ना आये हमारे ख्वाबों में;
हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो;
हर दिन का एक एक पल हमेशा आपके साथ हो;
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए;
हज़ारों खुशियों का खज़ाना आपके पास हो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
दिल से निकली है दुआ हमारी;
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी;
गम ना दे खुदा कभी आपको;
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी।
जन्मदिन मुबारक! -
Upload to Facebook
चाँद तारों से रात जगमगाने लगी है;
फूलों की खुशबू भी दुनिया को महकाने लगी है; हो चुकी है अब यह रात गहरी;
है खामोश अब चारों दिशाएं;
लगता है इनको भी निंदिया रानी आने लगी है।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
जैसे हर सुबह हमारे जीवन का एक नया आरम्भ होता है वैसे ही चलो हम अपने बीते दिनों के सभी ग़म भुला कर आओ एक नयी शुरुआत करें।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना;
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना;
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना;
वैसे हमारा है काम अपनों की सलामती की दुआ करते रहना।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
ख़ुशी एक ऐसा एहसास है, जिसकी हर किसी को तलाश है;
ग़म एक ऐसा अनुभव है, जो सबके पास है;
मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है, जिसको खुद पर विश्वास है।
सुप्रभात!