जीवन में छोटी-छोटी चीज़ों का आनंद लीजिये, क्योंकि एक दिन जब आप पीछे मुड़ कर देखेंगे तो यह छोटी-छोटी चीज़ें भी आपको बड़ी लगेंगी। सुप्रभात! |
दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे; हम हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे; मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है; हम आंसू बन कर आपकी आँखों में आते रहेंगे। शुभ रात्रि! |
ज़िंदगी जीने का मकसद ख़ास होना चाहिए; और अपने आप में हमेशा विश्वास होना चाहिए; जीवन में खुशियों की कमी नहीं है दोस्तो; बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए। सुप्रभात! |
एक दुआ मांगते हैं हम अपने रब से; चाहते हैं हो खुशियां आपके हर कदम में; सब हसरतें हो जायें पूरी आपकी; आप सदा रहें दूर जीवन के हर गम से। जन्मदिन मुबारक! |
हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइए; जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो जाइए; कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका; हकीकत में ना सही ख्वाबों में तो मिल आईये। शुभ रात्रि! |
ज़िंदगी हसीन है इससे प्यार करो; हर रात की नयी सुबह का इंतज़ार करो; वो पल भी आएगा जिसका आपको इंतज़ार है; बस अपने रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो। सुप्रभात! |
रात आती है सितारे लेकर; नींद आती है सपने लेकर; दुआ है आप के लिए आये ये रात; ज़िंदगी की सारी खुशियां लेकर। शुभ रात्रि! |
मेरी दुआओं में शामिल है आप इस तरह; फूलों में होती है खुशबू जिस तरह; खुदा आपकी ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे; धरती पे होती है बरसात जिस तरह। सुप्रभात! |
पास आपके दुनिया का हर सितारा हो; दूर आपसे गम का हर किनारा हो; आँखे बंद कर जब सोने लगो आप; तो बंद आँखों में भी सामने आपके हसीन नज़ारा हो। शुभ रात्रि! |
सजती रहे खुशियों की महफ़िल; हर महफ़िल ख़ुशी से सुहानी बनी रहे; आप ज़िंदगी में इतने खुश रहें कि; ख़ुशी भी आपकी दीवानी बनी रहे। सुप्रभात! |