-
Upload to Facebook
तम्मनाओ से भरी हो आपकी ज़िंदगी;
ख्वाहिशो से भरा हो आपका हर पल;
दामन भी छोटा लगने लगे आपको;
इतनी खुशियां दे आने वाला हर पल।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
खुशियां करीब हों, जन्नत नसीब हो;
आप चाहें जिसे वो सदा आपके करीब हो;
कुछ इस तरह हो कर्म खुदा का आप पर;
कि ये चाँद तारे भी आपको नसीब हों।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
एक दुआ माँगते हैं हम अपने खुदा से;
चाहते हैं आपकी खुशियाँ पूरे ईमान से;
सब हसरतें हो पूरी आपकी;
आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
आसमान का चाँद तेरी बाहों में हो;
तू जो चाहे तेरी आँखों में हो;
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो;
खुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
भीगे मौसम की खुशबु इन हवाओं में हो;
आप की यादों का एहसास इन फ़िज़ाओं में हो;
यूँ ही सदा रहे आपके चेहरे पे मुस्कुराहट;
खुदा करे ऐसा असर हमारी दुआओं का हो।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
चाँद को बिठा कर पहरे पर तारों को दिया निगरानी का काम;
एक रात सुहानी आपके लिए, एक प्यारा सा सपना आपकी आँखों के नाम।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है;
फूलों और बहारों ने आपके लिए यह रंग बिखेरा है;
कह रही है सुबह आपसे कि जाग जाओ जल्दी;
क्योंकि बिन आपकी मुस्कुराहट के यह सब अधूरा है।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
फूलों की सुगंध से सुगंधित हो जीवन तुम्हारा;
तारों की चमक से चमक जाये जीवन तुम्हारा;
सजे महफिलें आपके जन्मदिन पर हर साल ऐसी;
खुशियों से भर जाये घर का आँगन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक! -
Upload to Facebook
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है?
यह देखने के लिए हमे ज्यादा दूर जाने की ज़रुरत नहीं है।
जहाँ हम अपनी आँखें खोल लें, वहीं हम इसे देख सकते हैं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
तनहा जब दिल होगा आपको आवाज़ दिया करेंगे;
रात में सितारों से आपका ज़िक्र किया करेंगे;
आप आये ना आये हमारे ख्वाबों में;
हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे।
शुभ रात्रि!