-
Upload to Facebook
सुबह-सुबह जब भी आपका मैसेज आये तो;
यूँ ना समझना मैंने आपको परेशान किया;
इसका मतलब है आप वो ख़ास हैं;
जिसे मैंने अपनी आँख खुलते ही याद किया।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते हैं;
सोचते हैं आपको तो आपके ही हो जाते हैं;
नींद नहीं आती है रातों में पर;
आपको ख्वाबों में देखने के लिए सो जाते हैं।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
सूरज के बिना सुबह नहीं होती;
चाँद के बिना रात नहीं होती;
बादल के बिना बरसात नहीं होती;
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे;
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे;
पूरी कायनात को खुश रखने वाला वो रब;
आपकी हर एक ख़ुशी का ख्याल रखे।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको;
दूसरी किरण हँसी दे आपको;
तीसरी तंदरुस्ती और कामयाबी;
बस अब ज्यादा नहीं वरना गर्मी लगेगी आपको।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं;
यह दिल से कहते हैं हम;
इसलिए आपको रोज़ याद करते हैं हम;
बाकी कुछ कहें या ना कहें रात को शुभ रात्रि आपको कहते हैं हम।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
दुआ करते हैं कि हर सुबह सुहानी हो जाये;
आपके दुखों की सारी बात पुरानी हो जाये;
मिलें आपको खुशियां हर दिन इतनी;
कि खुशियां भी आपकी दीवानी हो जायें।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
देखो खिड़की से चाँद भी तुम्हें देख रहा हैं;
सितारे भी रुके हुए इंतज़ार में;
चलो अब मुस्कुरा दो हम सब के लिए;
क्योंकि हम सभी तो खड़े हैं इसी इंतज़ार में।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
वो अज़ीज़ भी हैं, वो नसीब भी हैं;
दुनिया की इस भीड़ में दिल के करीब भी हैं;
जिनके साथ से चलती है यह ज़िंदगी हमारी;
वो खुदा भी हैं और हमारी तकदीर भी हैं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से;
लेकर आऊं तोहफा मैं फूल और बहारों से;
हर एक ख़ुशी मैं दुनिया की तेरे लिए ले आऊं;
सज़ा दूँ यह महफ़िल मैं हसीन नज़ारों से।
जन्मदिन मुबारक़!