अजय देवगन के आगामी प्रोजेक्ट्स काफी दिलचस्प हैं जिन्हें देखने के लिए उनके चाहनेवाले काफी उत्सुक हैं| अगले साल अभिषे दुधैय्या की वॉर-ड्रामा फिल्म "भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया" में दिखने के बाद अजय अमित रविन्द्रनाथ शर्मा की स्पोर्ट्स फिल्म "मैदान" में नज़र आएँगे| इसके अलावा अजय अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म "मेंडे" में अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह के साथ भी दिखेंगे जिससे जजुड़ी हाल ही में एक ताज़ा और दिलचस्प खबर सामने आ रही है|
अजय ने बीते दिनों मेडे को ईद 2022 पर रिलीज़ करने का ऐलान किया है जिससे ट्रेड एक्सपर्ट्स सकते में पड़ गए हैं| ईद हमेशा से ही सलमान खान का सिनेमाई इलाका रहा है और इस मौके बीते कितने ही सालों से हमेशा भाईजान की ही फ़िल्में बड़े परदे पर दस्तक देती आई हैं| ऐसे में अजय का इस दिन फिल्म का ऐलान करने का एक ही मतलब है, की सलमान की "टाइगर 3" या फिर "किक 2" जो भी फिल्म पहले रिलीज़ होगी उसके साथ मेडे की बॉक्स ऑफिस पर भिडंत होना|
अब अगर ऐसा होता है तो ये पहला मौका होगा जब अजय और सलमान की फ़िल्में सिल्वर स्क्रीन पर एक दुसरे से लोहा लेती हुई नज़र आएंगी| बता दें की मेडे में जहाँ अजय देवगन अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत नज़र आएँगे, वहीं टाइगर 3 में सलमान और कैटरिना के साथ साथ शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रॉशं के भी नज़र आने की ख़बरें हैं| दूसरी तरफ साजिद नडीआडवाला की किक 2 का भी फैन्स लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं| ऐसे में इस क्लेश का भीषण होना तो तय है|
Monday, December 21, 2020 17:25 IST