सबसे पहले इरोस इंटरनेशनल ने राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और ज़ोया हुसैन अभिनीत अपनी त्रिभाषी एडवेंचर ड्रामा के हिंदी वर्जन 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज़ को रोकने का फैसला कर लिया था। कुछ समय पहले सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर 'बंटी और बबली 2' की रिलीज़ डेट को भी पोस्टपोन कर दिया गया| इसके बाद अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की 'चेहरे' का भी प्रदर्शन कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण रोकना पड़ा था| रोहित शेट्टी निर्देशित 'सूर्यवंशी' को भी 6 अप्रैल को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है|
कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'थलाइवी' पहले 23 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली थी, परन्तु अब इससे भी अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है| इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने ट्विटर पर फैन्स के साथ साझा की है| पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, "थिएटर बिज़नेस में तब ही सुधार होगा, जब थिएटर खुलेंगे|"
Theater business can only be revived if theatres open 🙏@thearvindswami #Vijay @vishinduri @ShaaileshRSingh @BrindaPrasad1 @neeta_lulla #HiteshThakkar @urstirumalreddy #RajatArora #BhushanKumar @KarmaMediaent @TSeries @vibri_media @ZeeStudios_ #SprintFilms #GothicEntertainment pic.twitter.com/HZnkgFo3Au
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 9, 2021
22 मार्च को कंगना को 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था| वर्तमान समय में अभिनेत्री 'थलाइवी' के साथ दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं|
पहले यह 26 जून 2020 को रिलीज़ होने वाली थी, परन्तु कोरोना और लॉकडाउन के कारण इस डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था| अब दोबारा से इसका प्रदर्शन रोक दिया गया है, मेकर्स की मानें तो जब तक हालात सामान्य नही होंगे इसको रिलीज़ नही किया जाएगा|