sms

संता: ज़रा देख तो सूरज निकला या नहीं?
नौकर: बाहर अँधेरा है।
संता: अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर।

sms

संता: तेरी बीवी मर गयी तो तुमने अपनी साली से शादी क्यों कर ली?
बंता: अब नयी सास को झेलने की हिम्मत मुझ में नहीं रही।

sms

संता 5 बियर पीने के बाद नशे की हालत में पासपोर्ट साइज फ़ोटो खिंचवाने गया।
फोटोग्राफर: सर आप किस लिए फोटो चाहते हैं?
संता: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए।
फोटोग्राफर: नशे की हालात में?
संता: हाँ जी ताकि मुझे कभी पुलिस नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए रोके तो उन्हें लगे कि मेरा चेहरा ही ऐसा है।

sms

अभी प्लेन रनवे पर दौड़ ही रहा था कि संता Pilot को थप्पड़ मार के बोला,
"मुझे देर हो रही है और तू साला By Road जा रहा है।"

sms

संता: मेरी ज़िंदगी साली नरक होती जा रही है।
यमराज: हा हा हा।
संता: कौन है भाई?
यमराज: तेरे पापों का घड़ा भर चुका है।
संता: तो मोटर बंद कर दे ना मेरे भाई।
यमराज बेहोश!

sms

बंता: बीवी के पैर दबाना खिदमत है या मोहब्बत?
संता: अगर बीवी खुद की है तो खिदमत, और दूसरे की है तो मोहब्बत।

sms

एक बार संता जंगल से जा रहा था, उसे एक चुड़ैल ने रोका और बोली,
"हा हा हु हु मैं चुड़ैल हूँ।"
संता बोला, "पता है तेरी एक बहन मेरी बीवी है।"

sms

संता: यार आज मैंने बस के पीछे दौड़ के 15 रुपये बचा लिए।
बंता: क्या यार तुम तो बहुत मूर्ख हो, अगर टैक्सी के पीछे भागते तो 150 बचा लेते।

sms

बंता: शादी क्या है?
संता: जब दिशा उलटी हो जाती है तो उसे शादी कहते हैं।

sms

बंता: परांठे के साथ लस्सी पी कर एकदम नशा चढ़ गया और मस्त नींद आई।
संता: चुपकर, अब तू हाइवे से पंजाबी ढाबे भी 500 मीटर दूर करवाएगा क्या?

End of content

No more pages to load

Next page