संता: अगर तुम इसी तरह फिजूल का खर्चती करती रहीं तो एक दिन भीख मांगने की नौबत आ जाएगी।
जीतो: कोई बात नहीं, सुबह शाम तुमसे पैसे मांगते-2 मुझे भीख मांगने की प्रैक्टिस हो गई है।
प्रीतो: जब भी मैं तुम्हारे पास आती हूं तो तुम चश्मा क्यों पहन लेते हो?
बंता: डॉक्टर ने कहा था कि जब भी सिरदर्द आए चश्मा पहन लेना।
जीतो: आप शादी के बाद से बदल गए हो?
संता: मैंने तुम्हें पहले ही बता दिया था कि मुझे शादीशुदा लड़कियों में कोई दिलचस्पी नहीं है।
संता कंगाल होने पर जीतो से बोला, "तुम बच्चों को नानी के यहाँ भेज दो; और तुम अपनी माँ के पास चली जाओ।
मेरा क्या है?
.
..
...
मैं ससुराल चला जाऊंगा।
प्रीतो: अजी सुनिये, जब आपने पहली बार मेरा घूँघट उठाया था तो कैसा लगा था?
बंता: भगवान् की कसम, अगर "हनुमान चालीसा" याद ना होता तो मर ही जाता!
संता: मैं तेरे प्यार में लुट गया, बर्बाद हो गया, रुसवा और बदनाम हो गया!
.
..
...
जीतो: तो हरामखोर मैं कौन सी इंजीनियर या डॉक्टर बन गयी!
संता: बेटी, पिकनिक पर जरूर जाओ पर अँधेरा होने से पहले घर वापस लौट आना।
पिंकी: ओह पापा, अब मैं कोई बच्ची थोड़ी ना हूँ।
संता: इसीलिए तो कह रहा हूँ।
संता (गुस्से में), "तुमने आज खाना बनाने में इतनी देर लगा दी। मैं बाहर होटल में खा लूँगा, मेरे लिए खाना मत बनाना।
जीतो (अंदर से): सिर्फ 5 मिनट और इंतज़ार कीजिये।
संता: 5 मिनट में खाना बन जायेगा?
जीतो: नहीं, तब तक मैं आपके साथ जाने के लिए तैयार हो जाउंगी।
संता: यार, मेरे बाल बहुत गिर रहे हैं!
बंता: पर कैसे?
संता: चिंता से!
बंता: किस बात की चिंता?
संता: बाल गिरने की!
संता ऑमलेट बना रहा था! उसने जब अंडा तोड़ा तो अंडा खाली निकला! संता हैरान होकर बोला, "घोर कलयुग का जमाना है, अब मुर्गियां भी अब़ोरसन करवाने लगी हैं"!



