sms

संता: परसों मेरी बीवी कुएँ में गिर गई! उसे बहुत चोटे लगी और वो बहुत चिल्ला रही थी!
बंता: अब कैसी है वो?
संता: अब तो वो ठीक ही होगी क्योंकि कल से कुएँ से कोई आवाज़ नहीं आई!

एक दिन संता लाईब्रेइयन से, "मुझे आत्महत्या करनी है, क्या आप मुझे आत्महत्या पर कोई अच्छी सी बुक दे सकते हो!"
लाईब्रेइयन: नहीं बिल्कुल नहीं दे सकता, क्योंकि मुझे पता है आप मुझे वो वापस नहीं देंगे!

जज (संता से): पिछली बार भी तुम 500 रूपये चुराने के आरोप में पकड़े गए थे!
संता: जज साहब, 500 रुपये से कितने दिन काम चलेगा!

sms

बंता: लव और 'आरेंज मैरिज' में क्या अंतर है!
संता: 'लव मैरिज' में आप अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करते है और 'आरेंज मैरिज' में दुसरे की गर्लफ्रेंड से!

संता: बैठ कर अपनी मेहबुबा की जुल्फों के सायें में ऐसा जोश आया!
बंता: वाह वाह, फिर?
संता: उसके पापा ने देख लिया और "आई.सी.यूं." में होश आया!

कॉलेज के पहले दिन, संता एक लड़की से, "तुम्हारा नाम क्या है?"
लड़की: मुझे सब, दीदी कहते हैं!
संता: क्या बात है, मुझे सब जीजा जी कहते हैं!

भिखारी: अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बाबू जी!
संता: 100 के छुट्टे हैं बाबा?
भिखारी: हां है।
संता: तो जाकर पहले इन्हें खर्च करके आ!

संता: मेरी एक बात हमेशा याद रखना! जिंदगी में कुछ मिले न मिले एक चीज़ हमेशा हक से मांग लेना!
बंता: वोह क्या?
संता: पानीपूरी खाने के बाद, सुखी पूरी!

sms

संता: अगर मेरी लॉटरी निकल आये तो तू क्या करेगी!
जीतो: मैं आधे पैसे लेकर तुम्हें छोड़ दूंगी!
संता: मेरी 100 रुपये की लॉटरी निकली है, ये ले 50 रुपये और दफा हो!

पप्पू: पापा आपकी शादी हो गयी!
संता: हाँ!
पप्पू: किस से हुई!
संता: बेवकूफ, तेरी मम्मी से!
पप्पू: वाह पापा, घर में ही सेट्टिंग कर ली!

End of content

No more pages to load

Next page