पप्पू: क्या आप बंगाली हैं?
लड़की: आमरा, अमी बांग्ला।
पप्पू: अच्छा! अम्मी बंगाली हैं और पापा।

अध्यापिका: `मेरे पापा काम पर गए हैं`, इसका future tense बताओ?
पप्पू: वो कल भी जायेंगे, किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए।

पप्पू बैंक में जाकर सो गया।
जब उससे इसका कारण पूछा गया तो वो बोला,"मैंने अखबार में विज्ञापन पढ़ा था कि इस बैंक में 'सोने पर लोन' मिलता है।"

sms

बंटी: तुम्हारा कुत्ता बहुत शरारती है, क्या तुम इसे ठीक नहीं कर सकते?
पप्पू: यार धैर्य रखो, याद नहीं तुम्हें ठीक करने में मुझे कितने दिन लगे थे।

पप्पू: तुम शादी के बाद अपने लिए अलग घर तो नहीं मांगोगी ना? लड़की: नहीं, मैं ऐसी लड़की नहीं, तुम अपनी माँ को अलग घर दिला देना।

लड़की: कल मैं तुम्हारे लिए राखी लेकर आई थी, तुमने बंधवाई क्यों नहीं?
पप्पू: अगर कल मैं तुम्हारे लिए मंगलसूत्र लेकर आऊं तो पहन लेगी क्या, बड़ी आई बात करती हैं?

sms

पप्पू: अगर मैं इस साल भी फेल हो गया तो मैं आत्महत्या कर लूँगा।
संता: खबरदार! ऐसा किया तो, मैं तुझे जान से मार दूंगा।

गर्लफ्रेंड: आज मेरे पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पे जाते हुए देख लिया।
पप्पू: तो क्या बोले वो?
गर्लफ्रेंड: बस की टिकेट के पैसे वापस ले लिये, बहुत सख्त हैं हमारे घरवाले।

अध्यापिका: एक ऐसा वाक्य बताओ जिसमें, उर्दू, हिंदी, पंजाबी और इंग्लिश का सही प्रयोग हुआ हो?
पप्पू: इश्क दी गली विच नो एंट्री।

पप्पू: पापा अगर आपको रास्ते में 100 और 50 रुपये का नोट मिले तो आप कौन सा नोट उठाओगे?
संता: 100 का।
पप्पू: बस इसीलिए तो आप पे चुट्कुले बनते हैं, दोनों भी तो उठा सकते हो।

End of content

No more pages to load

Next page