पत्रकार: खान साहब, आप यह बतायें कि प्लेटफार्म पर खड़े सभी पठान कैसे मरे?
पठान: एक बार सुचना प्रसारण हुई कि गाड़ी प्लेटफार्म पर आ रही है, सभी ने पटरी पर छलांग लगा दी!
पत्रकार: फिर आप कैसे बच गए?
पठान: मैं खुद-ख़ुशी के लिए पटरी पर लेटा था और मैंने प्रसारण सुना तो मैं पलेटफार्म पर जाकर लेट गया!
पठान अपनी अम्मी से, "अम्मी, मुझे मेरी एक छोटी बहन चाहिए"!
सलमा: बेटा, अब्बू लाहोर गए हैं, उनके आने के बाद हम सोचेंगे!
पठान थोड़ा सोचकर बोला, "क्यों न हम अब्बू को सरप्राइज़ दें!
जज़: इस बदमाश के दोनों कान काट दो!
पठान: नहीं, मैं अँधा हो जाऊंगा!
जज़: कान काटने से अँधा कैसे होगे?
पठान: मैं चश्मा किसके कान पर बैठाऊंगा?
पठान: मेरे मरने के बाद, तुम्हें मेरे जैसा दूसरा आदमी नहीं मिलेगा!
सलमा: तुम्हें किसने कह दिया कि मैं दूसरा आदमी भी तुम्हारे जैसा ही चाहती हूं!
पठान: डॉक्टर साहब, मेरी टांग टूट गयी है, मैं क्या करूँ?
डॉक्टर: लंगड़ा के चलो, भाई!
पठान: डॉक्टर साहब, "प्लास्टिक सर्जरी" करवाने में कितना खर्चा आएगा?
डॉक्टर: दो लाख!
पठान: अगर 'प्लास्टिक' हमारा हो तो?
एक सिन्धी के घर उसका पठान दोस्त आया!
सिन्धी: भाई तकलीफ ना करें, बताएं चाय चलेगी या ठंडा?
पठान: इसमें तकलीफ की क्या बात है, चाय बनने तक ठंडा ही सही!
डॉक्टर: सिर पर चोट कैसे लगी?
पठान: मैं अपनी हवाई चप्पल से दीवार में कील ठोंक रहा था!
डॉक्टर: उससे चोट का क्या लेना-देना?
पठान: उसी वक्त मेरे पड़ोसी ने कहा, कि कभी-कभी दिमाग का भी इस्तेमाल कर लिया करो!
एक बार युद्ध में पठान ने बुलेटप्रूफ जैकेट की जगह मच्छरदानी पहनी थी! जब उसके साथी ने पूछा तो पठान ने जवाब दिया, "ओ जिसमें मच्छर नहीं घुस सकता, उसमे गोली क्या घुसेगी"!
एक आदमी हॉस्पिटल में रो रहा था!
पठान: क्यों रो रहे हो?
आदमी: ब्लड टेस्ट कराना है और उंगली काटनी पड़ेगी!
यह सुनकर पठान भी रोने लगा!
आदमी: तुम क्यों, रोने लगे?
पठान: मैंने भी पेशाब टेस्ट कराना है!