पठान शादी में बहुत देर तक खाना खा रहा था! किसी ने पूछा कब तक खाओगे?
पठान: मैं तो खुद खा-खा के दुखी हूँ! पर क्या करूँ कार्ड में लिखा था, डिन्नर 7 पी एम् से 10 पी एम्!
पठान: अब उठ भी जा, देख सूरज कब का निकल आया है!
सलमान: तो क्या हुआ, अब्बू! वह सोता भी तो मुझसे बुहत पहले है!
बेगम: "फ्रेंच फ्राइज" भी हो गए, "फ्रेंच टोस्ट" भी खा लिया, अब एक "फ्रेंच किस्स" हो जाए!
पठान: सॉरी जानू, इस होटल में कोई फ्रेंच आदमी काम नही करता!
एक बेड पर तीन पठान सो रहे थे! तीनों को जगह कम पड़ रही थी! एक पठान उठकर नीचे सो गया! तो बाकी दोनों पठान बोले, "वापस आजा, अब जगह बन गयी है!"
एक दिन पठान अपनी बेगम के साथ घूमने जा रहा था! तभी एक लड़के ने आँख मारी!
पठान: तुझे शर्म नहीं आती, मुझे आँख मारता है!
लड़का: मैंने तुझे नहीं, तेरी बीवी को आँख मारी है!
पठान: माफ़ करना यार, मैंने तुझे ऐसे ही ग़लत समझा!
पठान: आज किसी ने मेरे बाप को गाली दी!
दूसरा पठान: फिर?
पठान: मैंने भी उसके बाप को गाली दी!
दूसरा पठान: लेकिन वो था कौन?
पठान: मेरा बेटा!
सफीना: तुम कितने मोटे हो गए हो?
पठान: तुम भी तो कितनी मोती हो गयी हो!
सफीना: पर मैं तो माँ बनने वाली हूँ!
पठान: तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ!
पठान ने अपने बच्चे का नाम अमेरिका रख लिया! लोगों ने पूछा की वह तो आपका दुश्मन है, फिर भी आपने अपने बच्चे का नाम अमेरिका रख लिया?
पठान ने कहा, "हम दुनियां को बताना चाहते हैं कि पठान अमेरिका का बाप है!
पठान: स्टेशन जाने के कितने पैसे लोगे?
रिक्शा वाला: 50 रुपये!
पठान: 20 रुपये ले लो!
रिक्शा वाला: 20 रुपये मैं कौन लेकर जायेगा?
पठान: तुम पीछे बैठो हम लेकर जायेगें!
एक पठान ने कपड़े की दुकान खोली! उसी में प्रोपर्टी का काम भी शुरू कर दिया!और फिर दुकान के सामने ही तंदूर भी लगा लिया!
एक जानकार ने पूछा, "दुकान का नाम क्या रखा है?"
रोटी, कपड़ा और मकान!