sms

नौकर: बीवी जी मुझे पागलखाने में ज्यादा तनख्वाह की नौकरी मिल रही है।
जीतो: लेकिन तुम्हें पागलखाने में काम करने का तजुर्बा कहां है?
नौकर: वहां का न सही आपके घर काम करने का तजुर्बा तो है।

प्रीतो: आपको कौन सी बुक पसंद है?
जीतो: "मुझे तो मेरे पति की चेक बुक पसंद है।"

प्रीतो: मेरी घड़ी खो गई है, क्या तुमने कहीं देखी है?
जीतो: नहीं, पर चलती थी या बंद थी?
प्रीतो: चलती थी।
जीतो: तब जरूर कहीं चलकर चली गई होगी।

जीतो और प्रीतो मंडी में सब्जी खरीद रही होती हैं की तभी पास खडा एक लड़का सब्जी वाले से कहता है,"एक किलो प्याज देना।"
जीतो, प्रीतो से, "लड़का अच्छे अमीर घर का लगता है अपनी पिंकी के लिए कैसा रहेगा?"

कोर्ट में जज ने जीतो से कहा,"तुम तो बहुत बहादुर हो, डाकू को तुमने बहुत मारा।"
जीतो: मुझे क्या पता डाकू था, मैं समझी मेरे पति देर से आये हैं।

भिखारी: मैं बहुत लाचार हूँ, कुछ खाने को दे दीजिये।
जीत्तो: हट्टे-कट्टे तो दिख रहे हो, हाथ पैर भी सलामत हैं फिर लाचार किस लिए हो?
भिखारी: जी, अपनी आदत से।

जीतो: मैं सोच रही हूँ अपने पति को तलाक दे दूँ बड़ा परेशान कर दिया है उसने।
प्रीतो: तो फिर सोच क्या रही है दे दे।
जीतो: पर फिर सोचती हूँ कि जब मैं उससे इतनी नफरत करती हूँ तो उसको इतना बड़ा ख़ुशी का तोहफा कैसे दे दूँ।

डाकू जीतो से बोला,"ये सारे जेवर मुझे दे दे।"
जीतो: ले, ये ले पायल ले, झुमका ले, चूड़ी ले, चेन ले सबकुछ ले ले और;
.
. .
. . .
"खुसरा बन जा कुत्ते।"

जीतो: भैया आज समोसे अच्छे नहीं बने, कल वाले अच्छे थे।
समोसे वाला: बहन जी, क्या बात कर रहीं हैं आप, ये कल वाले ही तो हैं।

जीतो: डॉक्टर साहब मेरे पति को आप मेरे पास बुला दो।
डॉक्टर: आप चिंता ना करें मैं शरीफ आदमी हूँ।
जीतो: आप तो शरीफ हैं पर बाहर आपकी नर्स अकेली है और मेरे पति शरीफ नहीं हैं।

End of content

No more pages to load

Next page