जीतो बहु के घर पर आने पर बहु से बोली, "बेटी, आज से मुझे माँ और अपने ससुर को पापा कहना।"
पप्पू जब शाम को घर आया तो बहु बोली, "माँ भैया आ गये हैं।"

sms

लम्हा लम्हा वक़्त गुज़र जायेगा;
चंद लम्हों में एग्जाम आ जायेगा;
अब भी वक़्त है, दो लाइन पढ़ लो;
वरना पास क्या पप्पू करवाएगा?

sms

जीतो: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
संता: मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ कि तुम्हारा "जूठा ज़हर" भी पी सकता हूँ। अगर यकीन ना हो तो आज़मा लो।

sms

डॉक्टर: आपको कोई तकलीफ नही है, बस आराम की जरूरत है।
प्रीतो: लेकिन आपने मेरी जुबान तो देखी ही नही।
डॉक्टर: उसे भी आराम की जरूरत है।

गर्लफ्रेंड: मैं माँ बनने वाली हूँ।
पप्पू: नहीं।
गर्लफ्रेंड: अबे, सुन तो ले। तेरे बाप ने मुझे प्रोपोज किया है, और मैं तेरी माँ बनने वाली हूँ।

जीतो: कल आपने गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखी?
संता: क्या करें, आज-कल की फिल्में बीवी बच्चों या परिवार के साथ देखने लायक ही कहाँ हैं?

पप्पू: बड़ा मुश्किल है 'अध्यापिका' से प्यार करना।
बंटी: क्यों, क्या हुआ?
पप्पू: प्रेम पत्र भेज था 7 वर्तनी की गलती (spelling mistakes) निकाल दी।

sms

गर्लफ्रेंड: मुझे माफ कर देना। मैंने तुमसे यह बात छिपाई कि मेरी मंगनी हो चुकी है।
.
..
...
पठान: कोई बात नहीं। आओ, तुम्हें मैं अपनी बेगम और बच्चों से मिलवाता हूं।

संता: आज खाना बाहर खायेंगे।
जीतो: क्यों, मेरे हाथ से बने खाने से मन भर गया है?
संता: नहीं, आज बर्तन साफ़ करने का मूड़ नहीं है।

सलमा: अपना बच्चा अब चलने लगा है।
पठान: कब से?
सलमा: पिछले 8 दिनों से।
पठान: ओ यारा, तुम अब बता रही हो। वो तो कितनी दूर निकल चूका होगा।

End of content

No more pages to load

Next page