मैडम: मोटर साइकिल के कितने टायर्स होते है?
पप्पू: मैडम जी, 6 टायर्स होते हैं!
मैडम (गुस्से में बोली): कैसे?
पप्पू: 4 मोटर के 2 साइकिल के, हुए न 6 टायर्स!

एक दिन संता लाईब्रेइयन से, "मुझे आत्महत्या करनी है, क्या आप मुझे आत्महत्या पर कोई अच्छी सी बुक दे सकते हो!"
लाईब्रेइयन: नहीं बिल्कुल नहीं दे सकता, क्योंकि मुझे पता है आप मुझे वो वापस नहीं देंगे!

पठान: हम 25 भाई बहन हैं!
लड़की: क्या आप के घर फ़ैमिली प्लानिंग वाले नहीं आये?
पठान: आये थे, स्कूल समझ के वापस चले गये!

जज (संता से): पिछली बार भी तुम 500 रूपये चुराने के आरोप में पकड़े गए थे!
संता: जज साहब, 500 रुपये से कितने दिन काम चलेगा!

पठान ने दरियाँ में डूबते हुए एक बच्चे को बचा लिया और थोड़ी देर बाद दुबारा दरियाँ मे फ़ेंक दिया! एक राहगीर ने कारन पूछा तो पठान बोला के पुरानी कहावत है, "नेकी कर दरियाँ मे डाल!"

sms

बंता: लव और 'आरेंज मैरिज' में क्या अंतर है!
संता: 'लव मैरिज' में आप अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करते है और 'आरेंज मैरिज' में दुसरे की गर्लफ्रेंड से!

मैडम: जब बिजली चमकती है, तो हमें रोशनी पहले और आवाज़ बाद में क्यों आती है?
पप्पू: क्योंकि हमारी आँखें आगे हैं और कान पीछे हैं!

संता: बैठ कर अपनी मेहबुबा की जुल्फों के सायें में ऐसा जोश आया!
बंता: वाह वाह, फिर?
संता: उसके पापा ने देख लिया और "आई.सी.यूं." में होश आया!

कॉलेज के पहले दिन, संता एक लड़की से, "तुम्हारा नाम क्या है?"
लड़की: मुझे सब, दीदी कहते हैं!
संता: क्या बात है, मुझे सब जीजा जी कहते हैं!

पप्पू: मम्मी, रात को जब मै सुसु करने गया तो बाथरूम की लाइट जल गई!
जीतो: हराम खोर, तु आज फिर फ्रीज़ में सुसु कर आया!

End of content

No more pages to load

Next page