sms

संता: और काजू लीजिये ना!
बंता: नहीं शुक्रिया, मैं पहले ही 3-4 खा चुका हूँ!
संता: खाये तो आपने 9 हैं, पर चलो यहाँ कौन गिन रहा है।

sms

पप्पू: एक मैनफोर्स देना
केमिस्ट: तुम तो संता जी के बेटे हो ना?
पप्पू: अंकल मेन्टोस बोला "मेन्टोस" एक दो विक्स भी दे देना, गला ख़राब है दवा का नाम भी नहीं निकल रहा ठीक से..!

sms

ज्योतिष: बच्चा, जीवन के पहले 40 साल बहुत कष्ट भोगोगे!
संता: पंडित जी, उसके बाद?
ज्योतिष: आदत पड़ जायेगी, सह लोगे!

sms

मज़बूरियां होती हैं महान लोगों के जीवन में,
नहीं तो राम वनवास में, कृष्ण कारावास में,
और मैं ऑफिस में क्यों बैठता!

sms

दारु और सिगरेट पीने वाला इंसान कभी मतलबी नहीं होता!
क्योंकि जिसे अपने शरीर से ही मतलब नहीं, वो भला किसी के बारे में कैसे बुरा सोच सकता है।

sms

पिंकी: मम्मी, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूँ?
जीतो: पत्थर ले और सबसे पहले मोबाइल फोड़!

sms

तांत्रिक: बेटा तुझ पर एक चुड़ैल का साया है!
संता: बाबा मैं थप्पड़ मार दूंगा जो मेरी बीवी के बारे में कुछ कहा तो!!

sms

टीचर: उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
पप्पू: सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।

sms

बंता: पप्पू तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता?
पप्पू: बहुत मन करता है अंकल... लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस चूस के वापिस रख देता हूँ।

sms

शराब क्या है?
धाँसू जवाब: दिमाग की कब्ज़ का इसबगोल जिसको लेने के बाद विचार खुल के बाहर आते हैं!

End of content

No more pages to load

Next page