बंता ने हजामत की दुकान खोली। एक ग्राहक शेव कराने आया।
बंता: मूंछ रखनी है?
ग्राहक: हां।
बंता ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए: लो रख लो, जहां रखनी है।

sms

संता की पत्नी, जीतो: अरे आप , इतनी तेज बाइक मत चलो जी मुझे डर लग रहा है
संता: अरे, अगर तुझे भी डर लग रहा है तो मेरी तरह आँखे बंद करले।

sms

बंटी: यार, तुमने स्कूल आना क्यों छोड़ दिया?
पप्पू : मेरे पापा कह रहे थे के एक जगह बार-बार जाने से इज्ज़त कम हो जाती है। इसीलिए।

sms

संता एक सॉफ्टवेर कंपनी में अपना इंटरव्यू देने जाता है।
इंटरव्यू लेने वाला: JAVA के कोई चार Version बताओ ?
संता: मर JAVA , मिट JAVA , मैं सदके JAVA और लुट JAVA!
इंटरव्यू लेने वाला: अब तुस्सी घर JAVA !

sms

डॉक्टर (मरीज़ से): तुम्हारा दांत निकालना पड़ेगा।
मरीज़: कितने पैसे लगेंगे?
डॉक्टर: 200 रुपए।
मरीज़: यह लो 50 रुपए... ढीला कर देना, निकाल मैं खुद लूंगा।

मरीज़ ने एक डाक्टर से पूछा: आप ने दो-दो थर्मामीटर क्यो रखें हैं?
डाक्टर ने जवाब दिया: एक मुँह मे लगाने के लिए और दूसरा जेब मैं।
मरीज़: मै आप का मतलब नही समझा।
डाक्टर: मतलब यह कि एक थर्मामीटर मुँह मे लगाने से मुझे पता चलता है कि आप का शरीर कितना गर्म है और दूसरा जेब मे लगाने से पता चलेगा है कि आप का जेब कितना गर्म है।

sms

संता: बेटा, अमेरिका मे 15 साल के बच्‍चे भी अपने पैरों पे खड़े हो जाते हैं।
पप्पू: लेकिन पापा भारत मे तो दो साल का बच्‍चा भागने भी लगता है।

sms

संता: पप्पू, तुम्हारे गणित मे इतने कम नंबर क्यों आए?
पप्पू: गैर हाजिरी के कारण।
संता: क्या तुम गणित की परिक्षा के दिन गैर हाजिर थे?
पप्पू: मैं नही मेरे बगल मे बैठने वाली लडकी गैर हाजिर थी।

sms

अध्यापक (पप्पू से): आज स्कूल मे देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है?
पप्पू: सर, आज मै इतनी तेज दौड़ कर आया कि बहाना सोचने का मौका ही नही मिला।

sms

पप्पू: पापा मैं फिर से फेल हो गया।
संता: चिंता मत करो तुम शेर के बेटे हो।
पप्पू: हां, पिता जी। मैडम भी यही कहती है। संता: कि तुम शेर के बेटे हो? पप्पू: कुछ ऐसा ही। कह रही थी, पता नहीं तू किस जानवर की औलाद है।

End of content

No more pages to load

Next page