तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुशनसीब है;
तेरी याद है मेरी जिंदगी तुझे देखना मेरी ईद है।
ईद मुबारक!
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा;
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा;
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ;
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा!
आप सभी को ईद मुबारक!
बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकून पाती है माँ ;
प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज़ है,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ;
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ!
आप सब को मदर्स डे की शुभकामनायें!
कभी ज़मीन दिखाई दे, कभी आसमान दिखाई दे;
माँ साथ हो तो हमेशा जन्नत दिखाई दे!
मदर्स डे कि शुभ कामनाएं!
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है;
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है!
मदर्स डे की शुभ कामनायें!
भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहे!
इस अक्षय तृतीयाआप को धन लाभ के साथ, स्वस्थ काया का भी लाभ हो!
अक्षय तृतीया की शुभ कामनाएं!
धन की हो बौछार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार;
ख़ुशियों चूमें कदम आपके, सुख-समृद्धि की हो भरमार;
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीयाका त्यौहार!
अक्षय तृतीया की शुभ कामनाएं!
रमजान लेकर आया है दुआओं की झोली में खुदा के अल्फाज़;
दिल से अल्लाह को याद करो और पढ़ते रहिए नमाज़!
रमजान मुबारक!
रमजान की आमद है, रहमतें बरसाने वाला महीना है;
आओ सब खताओं की माफ़ी मांग लें, ये खुदा पाक का महीना है!
रमजान मुबारक!
कुरान कहता है मुसलमान बनो,
बाइबल कहता है ईसाई बनो,
भगवत गीता कहती है हिंदू बनो,
लेकिन हमारा संविधान कहता है इंसान बनो!
इसी संविधान को रचने वाले बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती की शुभकामनाएं!