नाचो गाओ, ख़ुशी मनाओ, आयी है बैसाखी चलो जश्न मनाये;
रख कर सब चिंताओं को एक तरफ, मिल कर गीत ख़ुशी के गाओ;
चलो सब बैसाखी का त्यौहार मनाओ!
बैसाखी की शुभ कामनायें!
फूलों की महक, गेहूं की बलियाँ,
तितलियों की रंगत, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको बैसाखी का त्यौहार।
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई;
तो भंगड़ा पाओ, ख़ुशी मनाओ;
मिलकर सब चलो जश्न मनाओ।
बैसाखी की शुभकामनाएं!
बैसाखी आई, खुशियाँ लाई;
नाचो गाओ, सभी मिल भाई;
बैसाखी की सबको बधाई!
प्रभु यीशू के चरणों की धूल हैं हम,
प्रभु के लिए सारे फूल है हम,
इन्ही फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने,
हमारे पापो को प्रभु ने अपनाया,
मनुष्य को ईशवरता का पाठ पड़ाया!
सभी को गुड़ फ्राइडे की शुभ कामनायें!
आज का दिन ईश्वर को याद करने और प्रार्थनाएं करने का है, प्रार्थना और व्रत के सात इस दिन की शुरुआत करें ताकि ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहे।
गुड़ फ्राइडे की शुभ कामनायें!
नासे रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।
संकट ते हनुमान छुडावे, मन क्रम वचन ध्यान जो लावे।।
हनुमान जयंती के पावन पर्व की शुभकामनायें!
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम;
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं!
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं,
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को प्रणाम!
सिद्धों का सार,
आचार्यों का साथ,
साधुओं का साथ,
अहिंसा का प्रचार,
यही है भगवान महावीर का सार!
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!