sms

रोशनी नाम था उसका।
.
.
.
.
.
.
.
.
लेकिन, आठ-दस लड़को को अंधेरे में रखा हुआ था उसने।

sms

एक लड़की की कठोर तपस्या से भगवान खुश हुए और प्रकट होकर बोले, "बोलो देवी, क्या चाहती हो?"
लड़की: रहने दो, आप नहीं समझोगे!

sms

शुक्र है भगवान का हम लड़कों को खूबसूरत बनाया है नहीं तो हम कहाँ ब्यूटी पार्लर के धक्के खाते फिरते!

sms

इतिहास गवाह है कि जब स्त्री काम करते-करते थक जाती है उसके बाद...
पति या बच्चों की शामत ज़रूर आती है!

sms

मैं बादल बन जाऊँ तुम बारिश बन जाना!
बस यही सुनकर इंद्र देव जी नाराज़ हो गए! इसीलिए अभी बारिश नहीं हुई!

sms

अपने देश में जब तक लड़का अपने पैरों पर खड़ा होता है तब तक उसकी प्रेमिका का लड़का दौड़ने लग जाता है!

sms

आज का ज्ञान:
यदि आप गलत हैं और चुप हैं तो आप बुद्धिमान हैं!
यदि आप सही हैं और आप चुप हैं तो आप विवाहित हैं!

sms

लगता है इस बार पेट्रोल और डीजल महंगा होने के कारण मॉनसून भी पैदल आ रहा है!

sms

कल दोस्त के घर गया तो वो सिर पकड़ कर बैठा था! मैंने पूछा, "क्या हुआ?" तो बोला, "पापा ने आज बदला ले लिया! बचपन में वो फीस के पैसे देते थे और मैं स्कूल से भाग कर फिल्म देखने चला जाता था! आज मैंने चार-धाम की यात्रा के पैसे दिए और वो बैंकाक चले गए!"

sms

खाने का बिल चुकाने के लिए रिश्तेदार एक-दूसरे से उलझ जाते हैं!
पता नहीं ऐसा प्यार वो जेवेलर्स की दुकान पर क्यों नहीं दिखाते?

End of content

No more pages to load

Next page