sms

किताब खोलते ही नींद आ जाने वालों को कल रात भर पास होने की ख़ुशी में नींद नहीं आयी!

sms

पहले पता होता कि 2021 में परीक्षा कैंसल हो जायेंगे!
तो हम भी मैथ, साइंस ले लेते!
आर्ट्स लिए हुए छात्र!

sms

12वीं के छात्र:
जब परीक्षा रद्द नहीं हुई थी - सरकार को सोचना चाहिए कितना कोरोना फैला हुआ है! हमारी ज़िन्दगी का सवाल है!
परीक्षा रद्द होने के बाद - पूरा लॉकडाउन हमने पढाई की, परीक्षा रद्द ना होती तो 90% से ज़्यादा अंक आ जाते!

sms

जब गांव के लोग स्कूल को "ईस्कूल" बोलतें थे तब सभी हंसते थे!
.
.
.
.
.
.
लेकिन अब सभी बच्चें "ई-स्कूल" से ही पढ़ रहे हैं!

sms

आजकल बच्चों के 99% नंबर आ रहे हैं और वो नार्मल घूम रहे हैं!
मेरे एक बार 55% आये थे और मैंने लोगों से 15 दिन सीधे मुँह बात नहीं की थी!

sms

बच्चों के रिजल्टस आ गए हैं...
उनको डांटने से पहले... आप अपनी मार्कशीट ज़रूर देख लें!

sms

चीते के चाल, बाज की नज़र और स्टूडेंट की पढाई पर सन्देह नहीं करते!
कभी भी टॉप कर सकते हैं!
सिर्फ मस्तानी बीच में नहीं आनी चाहिए!

sms

पढ़ना मेरे लिए इतना मुश्किल काम नहीं है!
जितना मुश्किल काम घर वालों को यकीन दिलाना है कि मैं पढ़ रहा हूँ!

sms

न वफ़ा का ज़िक्र होगा,
न वफ़ा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिससे भी होगी, एग्जाम के बाद होगी!

sms

जब से होश सम्भाला है,
पढाई पूरी ही नहीं होती!

End of content

No more pages to load

Next page