sms

मौसम विभाग भी हर साल 'बीस लाख हज़ार करोड़' के पैकेज टाइप की बारिश का अनुमान लगाता है!
लेकिन बारिश 'पिछत्तीस' रुपये जितनी होती है!

sms

बेरोज़गारी इतनी बढ़ गयी है कि बारिश की चार बूँदें ढंग से गिरती नहीं और यहाँ 400 शायर पैदा हो जाते हैं!

sms

जून का भूला अगर जुलाई में घर आ जाये तो उसे भूला नहीं,
भारत का मानसून कहते हैं!

sms

ऐ खुदा तो बोल दे अपने बादलों को...
अब गर्मा गर्म धूल उड़ रही है बारिश की जाये!

sms

थोड़ी सी बारिश को मानसून ना समझो!
भगवान ने अभी गर्म तवे पर पानी छिड़का है, अब हम सबका डोसा बनेगा!

sms

इस गर्मी का आलम बस इतना समझ ले 'ग़ालिब';
कपडे धोते ही सूख जाते हैं और पहनते ही गीले हो जाते हैं!

sms

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से गुज़ारिश है कि अगर आपका यार हँस लिया है तो बारिश बंद करवा दीजिये!
बहुत परेशानी हो रही है अभी!

sms

मेरी दुआयें कबूल होनी शुरू हो गयी हैं!
सर्दियों में टंकी में जो गर्म पानी की दुआ मांगी थी, अब पूरी हो रही है!

sms

मौसम ए मिज़ाज़ का कैसा ये फ़साना है;
कंबल भी ओढ़ना है और पंखा भी चलाना है!

sms

मौसम का हाल देख लगता है कि लॉकडाउन गलत टाइम पे लग गया था!
इस समय लगना चाहिए था... कम्बख्त रजाई से बाहर निकलने का दिल ही नहीं करता!

End of content

No more pages to load

Next page